वाणिज्य कर कार्यालय पहुंच एकत्रित हो देगे ज्ञापन
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जीएसटी पर आ रही परेशानियों के खिलाफ उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के निर्देश पर 15 जनवरी को सभी जनपदों के वाणिज्य कर, कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दोपहर 12 बजे सभी प्रान्तीय, जिला, नगर, कस्बे के व्यापारी, पदाधिकारी प्रदर्शन करते हुये वाणिज्य कर कार्यालय पहुंच कर वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन देंगे।
व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला मंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि जीएसटी को लागू किये करीब आठ माह होने के बाद भी पोर्टल सही से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जीएसटी में जीएसटी प्रथम, द्वितीय, जीएसटीआर-3 भरने की आवश्यकता नहीं है। तीन माह में जीएसटी रिटर्न अनिवार्यता रखी जाये। देश में एक ट्रैवल्स, एक बाजार, एक देश के समर्थन में ई-वे बिल समाप्त किया जाये। जीएसटी में दो, तीन दरों में ट्रेवल्स की व्यवस्था हो। जीएसटी विभाग का सचल दल, एसआईबी विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इनके कार्यो पर सख्ती ये रोक लगायी जाये। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल मैनेजर, पवन दीक्षित, पं. नरेंद्र शर्मा, मुनव्वर खां, प्रवीन निवोरिया, विजय टाइगर, अम्बेश शर्मा, आमिर नवाज, मौहम्मद आरिफ, मनोज निवोरिया, परशुराम गुप्ता, नदीम अब्बासी, सोमदत्त गुप्ता आदि मौजूद रहे।