रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। चलो पहचाने जनपद की धरोहर सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ मैं पढ़ने वाले बच्चों को जनपद के पर्यटक दार्शनिक एवं धार्मिक स्थलों के बारे में परिचित कराने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण का कार्यक्रम विद्यालय के प्रधान शिक्षक एसएस पाण्डेय द्वारा नियोजित किया गया। विद्यालय में ग्राम प्रधान हरिमोहन एवं एसएमसी अध्यक्ष रामचंद्र तथा सदस्य रमेश कुमार गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर जनपद के लिए बच्चों के दल को रवाना कियागया जनपद मुख्यालय पर इंदिरा उद्यान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कुमार कनौजिया खंड शिक्षा अधिकारी सलोन एवं डलमऊ विश्वनाथ प्रजापति अपने बच्चों को आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्त किया गया बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि रायबरेली जनपद में इंदिरा गार्डन शहीद स्मारक राना बेनी माधव सिंहचैक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के इतिहास से आज भ्रमण पर आए हुए बच्चों को परिचित कराए जाने का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है उन्होंने विद्यालय के प्रधान शिक्षक एसएस पाण्डेय एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दिया।