सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली चैराहा जलेसर रोड स्थित गांव किशनगढी के निकट केनरा बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय एसी एवं फ्रिज मरम्मत का प्रशिक्षण षुरू कर दिया गया है। जिसमें दर्जनों युवा स्वावलंबी बनने हेतु प्रयासरत प्रशिक्षण लेने में जुटे हैं।
बुधवार से शुरू हुए एसी एवं फ्रिज की मरम्मत प्रशिक्षण मेरठ से आए संकाय मोहम्मद साजिद द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें गैस चार्ज करना, कम्प्रैषर रिपेयर करना, स्टोलेशन डीस्टोलेशन, एवं व्रिजींग करना आदि सिखाया जा रहा है। संस्थान के निदेशक अजीत प्रसाद ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है जिससे युवा अपराध की ओर न जाकर अपने रोजगार पर ध्यान देकर अपना जीवनयापन कर सके। कार्यालय सहायक हर्शित वाश्र्णेय ने वताया कि सोमवार से कम्प्यूटर टेली, मोवाइल रिपेयरिंग, डेरी फामर््ंिाग बर्मीकम्पोस्ड, ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, कपडे के बैग वनाना, सिलाई, धरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत, कॅम्प्यूटर बेसिक, हल्का वाहन चलाना प्रशिक्षण, इन्र्वटर एवं यू.पी.एस मरम्मत, बेसिक फोटोग्राफी एव वीडियोग्राफी, मोमबत्ती बनाना, कम्प्यूटर डाटा एन्टी आॅपरेशन, कम्प्यूटर डी.टी.पी, कॅम्प्यूटर हार्डवेयर, अगरवत्ती मेकिंग एवं अचार व पापड वनाना आदि के रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू किया जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।