चन्दौलीः जन सामना संवाददाता। सैयदराजा विधानसभा के माधोपुर में उद्यान विभाग से राजकीय मेडिकल कालेज के नाम हस्तांतरित हुई भूमि पर मेडिकल कालेज निर्माण के लिए समाजसेवी व पूर्व सैनिक अंजनी सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई मेडिकल कालेज निर्माण संघर्ष समिति ने बुधवार को अमरा, बरहनी, धनाइतपुर, मुड्डा सहित दर्जनों गवों में घर घर जाकर उनका समर्थक मांगा। खुद अंजनी सिंह ने क्षेत्र वासियों से झोली फैलाकर समर्थन मांगा। बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने माधोपुर में राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण के लिए शिलान्यास किया था लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया जिसके वजह से मेडिकल कॉलेज का निर्माण तक प्रारंभ ना हो सका, जिस से क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने चिर निद्रा में सोई योगी सरकार को जगाने के लिए मेडिकल कालेज निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया है जो लोगों को जागरूक कर एक मंच पर लाने के लिए संघर्षरत है, समिति छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, किसान, मजदूर व आम जनता से संपर्क कर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी है। इस दौरान डाॅ समर बहादुर सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए भी यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा यह लड़ाई किसी पार्टी जाति या मजहब कि नहीं हक और हुकूक की है क्षेत्र के स्वाभिमान के साथ ही यह युवाओं के भविष्य की है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि 25 फरवरी को माधोपुर में मेडिकल कालेज निर्माण के लिये आयोजित महापंचायत में भारी से भारी संख्या में पहुंच कर महापंचायत को सफल बनाएं और मेडिकल कॉलेज निर्माण करा कर विकास में भागीदार बने। भ्रमण के दौरान बब्बन सिंह, दीपू सिंह, अभिषेक सिंह, नीरज सिंह, राहुल, जामवंत यादव, छेदी, तेजू यादव, बचाऊ यादव, रामबारात राम, प्यारेलाल, सर्वजीत सिंह, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, लक्ष्मीना देवी, प्रेमरती देवी, जाकिर खान, प्यारे यादव, संजय सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।