Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवरात्रि पर भजन संध्या का हुआ आयोजन

शिवरात्रि पर भजन संध्या का हुआ आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। लाइनपार क्षेत्र संत नगर में शिवरात्रि के पार्वन पर पर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मोहन मण्डल के कलाकारों द्वारा भगवान शिव के भजनों के साथ शिव की विवाह का वर्णन सुनाया।
सन्त नगर में श्याम बाबू के आवास पर रात्रि में शिवरात्रि के पार्वन पर्व पर मोहन मण्डल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें मण्डल के कलाकार राजाबाबू, गोविन्द राम द्वारा शिव भजनों को अपने मुखर विन्दू से गाते हुए श्रोताओं का दिल जीत लिया। रात्रि बेला में भगवान शिव ओर पार्वती की कथा का गुणगान करते हुए हलाहल का भी वखान किया। भोले तेरे रूप निराले पर्वत पर डेरा डाले…. ओ नीलकंण्ठ गिरधारी तेरे सिर में गंगा निराली, भोले चले पालकी सजाये के भबुती लगाये के ओ राम…आदि भजनों से पाण्डाल शिवमृय हो गया। इस मौके पर शिव कुमार नीरज, मूलचन्द्र, मुकुट सिंह, रामचरन, रामलीला, बिहारी आदि शिव भक्त मौजूद रहे।