कानपुरः जन सामना संवाददाता। शिवरात्रि के अवसर पर महामंडलेश्व स्वामी प्रखर जी महाराज द्वारा भगवान शिव का पार्थिव शिवलिंग बनाकर अभिषेक, पार्वती बाग्ला रोड स्थित कृष्णाधाम में किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रखर जी महाराज ने बताया कि धर्म के प्रति जो निष्ठा घट रही उसके दोषी हम ही लोग है, क्योंकि हम लोग अपने बच्चों को ऐसे धार्मिक प्रयोजनों में नही लाते जिसके कारण बच्चे संस्कारित नही हो पा रहे है। उन्होने कहा मित्रभान नामक एक शिकारी को महाशिवरात्रि के व्रत का कोई ज्ञान नही था। एक दिन उसे महाशिवरिात्र की कथा सुनने को मिली। एक दिन अनजाने में जंगल में शिकार के समय उसने बेलपत्र तोडकर पास के ढेर के नीचे ढके हुए शिवलिंग पर फेका जिससे प्रसन्न होकर भगवान ने उसका ह्रदय निर्मल बना दिया। कहा धार्मिक ग्रंथो में ऐसा विधान है कि भगवान शिव की पूजा करने से सारे सांसारिक मनोरथ पूरे हो जाते है। कार्यक्रम में पं0 नरेन्द्र शर्मा तिरंगा, सुरेश गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रवीन नेमानी, विश्वनाथ कानोडिया, मनीष गर्ग संतोष गर्ग, सत्य नारायण नेवटिया, राजकुमार नेवटिया, प्रदीप गुप्ता, अर्चना शर्मा, आशा कानोडिया, स्निग्धा अग्रवाल, हरि प्रसाद गौड उपस्थित रहे।