सासनी, हाथरसः नीरज चक्रपाणि। गांव जसराना के किसान सूरजपाल को चालीस वर्ष चक्कर लगाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा विद्युत कनैक्शन नहीं मिला जिसकी वह सैकडों बार अधिकारियों को शिकायत कर चुका विभाग के खिलाफ न्यायालय में भी गया मगर उसकी किसी ने सुनवाई नहीं की। इसकी खबर जब प्रकाशित हुई तो अधिकरियों को कान खडे हो गये। और किसान को 24 घंटे में कनैक्शन उपलब्ध कराकर नलकूप चालू करा दिया। बता दें कि गांव जसराना निवासी किसान सूरजपाल पुत्र देवी सिंह ने 1976 में अपनी खेती की सिंचाई के लिए नलकूप पर विद्युत कनैक्शन लगाने की अर्जी लगाई थी। जिसे अधिकारी टालते रहे, उसके बाद जिला डार्कजाॅन घोषित कर दिया गया। जिसमें किसान को फसल की सिंचाई के लिए काफी परेशानी होने लगी। अधिकारियों के चक्कर लगाकर किसान सूरजपाल के कई जोडी जूते घिस गये और उसका बुढापा आ गया। मगर उसने हिम्मत नहीं हारी और अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा। 9 फरवरी को सूरजपाल ने एसडीएम को शिकायत की। जिसकी खबर प्रकाशित की गई। जिसे लेकर अधिकारियों में खलबली मच गई। एमडी डिवीजनल एसके वर्मा ने फौरी कार्रवाई करते हुए एसडीओ सासनी नगेन्द्र सिंह को आदेशित किया कि किसान को चैबीस घंटे में उसका कनैक्शन उपलब्ध कराया जाए। एमडी के आदेशानुसार एसडीओ ने अपनी टीम के साथ दौरा किया और बुधवार की शाम करीब तीन बजे किसान सूरजपाल के नलकूप पर कनैक्शन और मीटर लगाकर नलकूप चालू करा दिया। जिससे किसान सूरजपाल और उसके परिवार के चेहरे पर चमक आ गई और खुशी के मारे झूम उठा। किसान सूरजपाल एवं उसके परिवार ने सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही एमडी एसके वर्मा द्वारा की गई फैारी कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया है।