Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर देहातः बिना चढ़ौती के नहीं बन रहे प्रमाणपत्र

कानपुर देहातः बिना चढ़ौती के नहीं बन रहे प्रमाणपत्र

मैथा तहसील के लेखपाल कर रहे मनमानी
शिवली, कानपुर देहातः जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील में लेखपालों की मनमानी के आगे छात्र छात्राओं की आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने में लेखपाल रूचि नहीं ले रहे हैं जिससे कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के फार्म भरने के लिए अभ्यर्थी दरदर भटक रहे हैं। जनसेवा केंद्रों में ऑनलाइन करने के बाद भी लेख पाल महीनों रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं जिससे पुलिस भर्ती में ऑनलाइन करने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आप को बता दे कि शिवली कस्बा क्षेत्र के लेखपाल सर्वेश कुमार की करतूत सामने आई है कि ऑनलाइन करने के 1 महीने बीतने के बाद भी अपनी रिपोर्ट नहीं लगाते हैं। सर्वेश लेखपाल की इस कारतूत से सैकड़ो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्चे दरदर भटक अपनी गुहार लगा रहे हैं वही पुलिस भर्ती ऑनलाइन की तारीख करीब आते देख पुलिस भर्ती फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों की धड़कन तेज हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो सर्वेश कुमार लेखपाल तो चंद रुपये की चढ़ौती चढ़हाने वालों की एक दिन में प्रमाण पत्र दे रहे हैं वही बाकी छात्र छात्राये परेशान भटक रही हैं। संवाददाता ने दूरभाष द्वारा कई बार लेखपाल सर्वेश से सम्पर्क करने की कोशिश की तो सर्वेश ने बताया कि उनके पास कोई भी कागज शेष नहीं बचा है वो जल्द ही रिपोर्ट लगा देते हैं। परन्तु उनकी ये बात हजम करने लायक नही थी। जनसेवा केन्द्र की साइड पर साफ साफ दिख रहा है कि सर्वेश लेखपाल को कागज भेजे जा रहे हैं उनको वह नजर अंदाज कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। रॉबिन, निकिता, अमित आदि ने बताया कि यदि समय पर प्रमाण पत्र न मिले तो उच्च अधिकारियों से मिल शिकायत की जाएगी। पुलिस फार्म में वंचित रह जाते है तो इसकी जिम्मेदारी लेखपाल सर्वेश की होगी। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया कि जल्द जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।