Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इनरव्हील क्लब चेयरमेन ने किया निरीक्षण

इनरव्हील क्लब चेयरमेन ने किया निरीक्षण

सासनी, हाथरसः ब्यूरो। इनरव्हील क्लब आॅफ सासनी का क्लब चेयमैन ने निरीक्षण किया। जिन्होंने क्लब की उपलब्धताओं को काफी सराहा, तथा क्लब महिलाओं को आगे भी समाज सेवा करने और क्लब में अधिक से अधिक महिलाओं को जोडने की बात कही। गुरूवार को इनरव्हील क्लब की डिस्टिक चेयरमैन श्रीमती सरोज कटियार सासनी पहुंची जहां क्लब की महिलाओं ने उनका आगरा अलीगढ रोड स्थित बालाजी रिसोर्ट में जोशीला स्वागत किया। वहीं निरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। जिसके लिए क्लब चेयरमैन द्वारा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चेयरमैन ने क्लब द्वारा क्षेत्र में कराए गये कार्यों का लेखा जोखा तथा उनकी प्रमाण प्रतियों को देखा। इसके साथ चेयरमैन ने बारीकी से क्लब का निरीक्षण किया। जिसमें महिलाओं के पास क्लब सदस्यता का चिन्ह, क्लब का प्रोजेक्ट आदि को देखकर काफी सराहना की। वहीं क्लब अध्यक्ष प्रज्ञा वाष्र्णेय ने बताया कि हाल ही में क्लब द्वारा कस्बा के प्राईमरी विद्यालय नंबर तीन का जीणोद्धार कराया जा रहा है जिसमें बच्चों को पानी पीने के लिए समरसिवल लगवा दी गई है। ब्लैकबोर्ड भी ठीक करा दिए गये है इसके अलावा दीवारें तथा अन्य मरम्मत का कार्र जारी है। कार्रक्रम के दौरान  अनामिका जैन, श्वेता सिंह, अंजू वाष्र्णेय, राधा वाष्र्णेय, सरेाज सिंह, आदि मौजूद थी।