Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » झोलाछाप चिकित्सक के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद

झोलाछाप चिकित्सक के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद

फर्जी चिकित्सक के साथ-साथ शराब का कारोबारी भी निकला डा0 पीके दक्ष
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महिला की मौत पर हंगामें की जानकारी होने पर चिकित्सक के घर पहुची पुलिस ने भारी मात्रा में घर से शराब हो बरामद किया। वही दर्जनों बोरी खाली प्लास्टिक की बोतल भी बरामद की गयी। जिससे प्रतीत होता है कि घर में शराब बनाने का भी करोबार किया जाता है। पुलिस ने बताया कि चिकित्सक का शराब को ठेका भी है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद फाटक रोड झोलाछाप चिकित्सक डा0 जे0पी दक्ष के घर गर्मवती महिला अनीता राठौर की मौत के बाद हंगामा होने की जानकारी होने पर इलाका पुलिस बल के साथ मौके पर पहुची तो चिकित्सक पुलिस को देख भाग निकला। पुलिस ने घर में चिकित्सक को खोजते हुए पीछे के दरबाजे से दबोच लिया। इसी लुपाछुपी के खेल में पुलिस को एक कामयाबी मिली कि चिकित्सक के घर से लगभग एक दर्जन पेटी शराब दर्जनों बोरी खाली बोतले भी बरामद की गयी। पुलिस की माने तो चिकित्सक के नाम से शराब का ठेका चल रहा है। शराब का ठेका चल रहा है तो खाली बोलतों से क्या मिलावाट का कार्य किया जाता था। जबकि खाली बोतलों के साथ शराब की यूपी से बाहर की कुछ ब्राण्ड की शराब भी मिली है। पुलिस ने कार्यवाकी करते हुए एक लोडर टैम्पों को भर कर शराब को थाने ले गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर काफी लोगो का हुजूम लग गया। उक्त मामले में एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब की जाॅच आवकारी विभाग के लोगो द्वारा करायी जा रही है शराब ठेेके की है या अवैध रूप से बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस की जानकारी पूरी जाॅच होने के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल शराब को थाने लागने के बाद आबकारी विभाग द्वारा जाॅच करायी जा रही है।