Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला सहकारी संघ के निदेशक पद हेतु भाजपा प्रत्याशी ने कराया नामांकन

जिला सहकारी संघ के निदेशक पद हेतु भाजपा प्रत्याशी ने कराया नामांकन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता, जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार के साथ नवाब सिंह गौतम ने जिला सहकारी संघ के निदेशक पद हेतु कोपरगंज स्थित कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर तमाम समर्थक सदस्य भी मौजूद थे जिनको इस चुनाव में वोट करना है । जिला महामंत्री शिवराम सिंह ने कहा हमारे भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों हुये सहकारिता के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली थी जिससे सभी लोग उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक सहकारी संघों में समाजवादी पार्टी का वर्चस्व रहा है, किन्तु अब देश और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के कारण परिदृश्य कुछ भाजपा के ही पक्ष में बदलता प्रतीत हो रहा है। जिसके कारण ज्यादातर सहकारी संघों में भाजपा का ही कब्जा हो सकता है ऐसा प्रतीत होता है। जिला विस्तारक दिनेश यादव ने नवाब सिंह को जीत हेतु शुभकामनाएं दी।