घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। रजबहों व नहरों में पानी ना आने से किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। फसलें सूखने से उनके सामने भुखमरी की आशंका पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जिला अधिकारी सहित शासन-प्रशासन से नहरों व रजबहों में पानी छोड़ने के लिए कई बार गुहार लगाई लेकिन किसी ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे हजारों एकड़ फसलें सूख रही हैं। अगर फसलें सूख गई तो किसानों के सामने भूखों मरने या आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लोअर गंगा कैनाल कानपुर डिवीजन मैं कई बार फोन किया, लेकिन पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे कर्ज लेकर बोई गई फसल सूख रही हैं और किसान आर्थिक, मानसिक व शारीरिक कष्टों से जूझ रहा है। बताया कि हम लोग शासन प्रशासन से गुहार लगा, लगा कर थक चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से कृषक समुदाय में निराशा छाई हुई है।