फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के पालीवाल हाॅल में होली पर्व को देखते हुए प्रधान सम्मेलन में ही पीस कमेटी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएसपी जिलाधिकारी के साथ सैकड़ों प्रतिनिधि प्रधान भी मौजूद रहे।
एक पंथ दो काज की कहाबत को उस समय पूरा होते देखा गया। जब नगर के पालीवाल आॅडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकडों प्रधानों को बुलाया गया था। उसी दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा0 मनोज कुमार एसपी सिटी राकेश कुमार सिंह, एसपी देहात महेन्द्र सिंह के साथ जनपद के सीओ व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस कार्यक्रम में होली पर्व को दोस्ती प्रेम के रूप में मनाने का आग्रह किया है। अगर किसी से भूल वस रंग पड़ जाता है तो बुरा नही माना चाहिये, गंगा जमुना की हतजीव का पर्व हिन्दू-मुस्लिम सभी लोग भाई चारे के नाते एक दूसरे से प्रेम के रूप में नये हमारे जनपद में तो सभी एक साथ मिलकर कार्य करते हैं तो नाराजगी किस से होगी कोई रंग डालने की मना करता है। तो उसकी बात को भी मानना होगा, भूल कर रंग गिर भी जाता है तो माफ करते हुए उसको गले लगाकर गलती का एहसास कराये। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर होली पर्व को भाई चारे का संदेश देकर मनाने के लिए आग्रह करें।
Home » मुख्य समाचार » मना करने पर किसी पर रंग नहीं डाले भूल से रंग पड़ने पर क्षमा करें- एसएसपी डा0 मनोज कुमार