चन्दौलीः दीप नारायण यादव। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के आदेशानुसार जनपद के समस्त अधिकारियों को महिलाओं से संवाद कर उनको कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरुक करने तथा उ0प्र0 पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताने के लिए निर्देशित किया है जिसके परिपेक्ष्य में 8 मार्च को पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा त्रिपुरारी पाण्डेय, थाना प्रभारी महिला सुनीता सिंह, थाना प्रभारी चन्दौली तथा जनपद में महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यरत प्रमुख समाजसेवी संगठन जैसे-आशा ज्योति केन्द्र की श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, रेनू तिवारी, छाया शर्मा, जननी फाउन्डेशन की श्रीमती ममता, बाल विकास केन्द्र जनपद चन्दौली की श्रीमती प्रियवंदा सिंह, बाल कल्याण कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती आराधना गुप्ता, महिला समाख्या की श्रीमती रंजना, विधिक सेवा की श्रीमती तारादेवी, जनपद के समस्त पत्रकार बन्धु तथा दूर-दराज से आयी हुई महिलाओं ने भाग लिया। इस गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं को कानूनी नियमों / अधिनियमों के बारे में बताया गया तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कैसे उनको विधिक सहायता मिल सकती है या महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून में क्या-क्या संशोधन हुआ है उनको विस्तार से बताया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा गोष्ठी में मौजूद महिलाओं को उ0 प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे-यू0पी0 100, वीमेन पावर लाइन 1090, ट्विटर सेवा, विकल्प पोर्टल का बारे में विस्तार से बताया गया तथा जागरुक किया गया कि अगर आपको कोई समस्या होती है तो आप इन सुविधाओं का उपयोग कर सकती है। अगर आपको कोई बदनियती से देखता है, आपका पीछा करता है, आपको बार-बार फोन करके परेशान करता है तथा आप बदनामी के डर से किसी से नही कह पा रही है तो आप निडर होकर वीमेन पावर लाइन 1090 पर फोन करके अपनी समस्या बता सकती है, 1090 पर फोन महिला कर्मचारी द्वारा उठाया जायेगा और आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी और आपकी समस्या का त्वरित समाधान किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं से कहा कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिये जिससे वे समाज में लडकियोंध्महिलाओं की इज्जत करेंध्सम्मान करें, और बच्चों की प्रथम पाठशाला माँ होती है इसलिए सभी माताओं का कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे और एक सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। गोष्ठी में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली , क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, सभी समाजसेवी संगठनों की महिला अध्यक्षों के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं को जागरुक होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का विरोध करने, अपने अधिकारों को जानने तथा जागरुक बनने एवं समाज में महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी में कहा गया यत्र नार्यस्ति पूज्यन्ते,रमन्ते तत्र देवता अर्थात जहाँ पर नारियों की पूजा होती है देवता भी वही निवास करते है इसलिए हमें अपने घर अपने गाँव तथा अपने समाज में नारियों का सम्मान करना चाहिए, उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित करना चाहिये। गोष्ठी में वक्ताओं द्वारा भारत सरकार तथा उ0प्र0 सरकार की तरफ से बालिकाओं तथा महिलाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया जिससे गोष्ठी में मौजूद महिलाओं उन योजनाओं के बारे में जानकर उसका लाभा उठा सकें।
Home » मुख्य समाचार » अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी