सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हडताल पर बैठ सफाई कर्मचारियों की हडताल तीसरे दिन भी जारी रही। उन्होने अपनी मांगों को मनवाने के लिए ईओ को 72 घंटे का समय दिया है। यदि समय से उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सफाई कर्मचारियेां ने कामबंद हडताल की चेतावनी दी थी। बता दें कि बुधवार को बच्चा पार्क में हडताल पर जाने से पूर्व ईओ को सौंपे ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने कहा था कि उनकी जो मांगे काफी समय से लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाना आवश्यक है। सफाई कर्मचारियेां ने ज्ञापन में कहा कि सात सफाई कर्मियों का बकाया एसीपी सलेक्शन ग्रोड को मूल वेतन में समायोजित उसका ऐरियर व लाभ दिलाया जाए। सातवें वेतन का दूसरी किस्त फरवरी माह का बकाया ऐरियर का लाभ दिलाया जाए तथा 4 प्रतिशत का मंहगाई भत्ता का वेतन में समायोजित कर दिलाया जाए। 2017 की दीपावली वेतन तत्काल दिलाया जाए तथा मृतक व रिटायर सफाई कर्मचारी का बकाया मानदेय भी दिलवाया जाए। गर्म व ठंडी वर्दी भी दिलाई जाए। जिससे सफाई कर्मचारी ठीक प्रकार काम कर सकें। इसके अलावा अन्य मांगों को भी शीध्र पूरा किया जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को 72 घंटे में नहीं माना गया तो वे कामबंद हडताल पर चले जाऐंगे। जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी। मगर मांगे पूरी न होने पर सफाई कर्मचारियों की तीसरे दिन भी हडताल जारी रही। इस दौरान दिनेश, मुन्ना लाल राही, राजन, नवल किश्रूाोर, राजनलाल, प्रकाश, रूपकिषोर, बबलू, गीता देवी, प्रदीप कुमार, चंद्रशेखर, शारदा देवी, सावित्री देवी, नीलम देवी, मंजू आदि मौजूद थी।