जन सामना संवाददाताः फिरोजाबाद। एआईएमआईएम के युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने खस्ता हाल सड़क की जानकारी जिलाधिकारी को दी। डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र सड़क निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया है।
शिकोहाबाद में पुराना इटावा रोड से मशहूर सड़क आज जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सुबह से धूल उड़ना शुरू हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ दुकानदार भी परेशान हैं। हालत यह हो गए हैं कि रात के अंधेरे में इस रोड से निकलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन रिक्शा पलट जाते हैं, जिससे उसमें बैठी सवारियों को चोट आ जाती है। कई वाह वाहन चालक भी ऊबड़ खाबड़ गड्ढों में आने से चोटिल हो जाते हैं। इस रोड को बनाने के लिए पूर्व में भी प्रस्ताव हुए, लेकिन आज तक रोड नहीं बन पाई है। रोड का निर्माण नगर पालिका, पीडब्लूडी के बीच में फंस कर रह गया है। जबकि इस सड़क का निर्माण जल निगम के अधीन है।सड़क निर्माण की मांग को लेकर एआईएमआईएम यूथ के जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें रोड की दुर्दशा को बताया और उसके निर्माण के लिए एक ज्ञापन भी सोंपा। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्त किया कि शीघ्र ही संबंधित विभाग से वार्ता कर सड़क निर्माण प्रारंभ करा दिया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में सभासद अकरम मुहम्मद खांन, रफीक (पप्पू), सलीम मास्टर, पंचम यादव और मोहम्मद आसिफ के अलावा मोहम्मद इमरान, रिजवान खांन, संजय सिंह, विशालउद्दीन, बंटू, नीटू, आमिर अंसारी आदि मौजूद रहे।