⇒उपभोक्ताओं से करते अभद्रता-नहीं देते सीधा जबाव
⇒बाहर न कोई वाहन स्टैंड-सड़कों पर खड़ी होती हैं गाड़ियां
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के गंज चैराहा स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा में प्रबंधक महोदय की मनमानी सातवें आसमान पर है। वे किसी भी समस्या का सीधे से जबाव नहीं देते हैं।
एक उपभोक्ता ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये बताया कि जब वह दोपहर बाद उनके पास अपनी शिकायत लेकर कहा इस पर पहले तो बैंक प्रबंधक ने सीधे जबाव नहीं दिया, जब सोच कि प्रबंधक की समझ में नहीं आया तो उसने संबंधित की फोन पर बात करानी चाही इसके बाद भी बैंक प्रबंधक झल्ला कर बोला मुझे बात नहीं करनी, आखिरकार उपभोक्ता को उसका व्यवहार देख वापिस लौटना पड़ा, इसके अलावा बताया गया कि बैंक के बाहर न तो वाहन को एक कतार खड़ा करने की व्यवस्था और न ही कोई स्टैंड है, जिसके कारण सड़कों पर वाहन खड़े होते हैं और जाम की समस्या अक्सर इस बैंक के कारण रहती है। इस दिशा में जिला प्रशासन की ओर से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।