⇒डीएम ने दिया प्रमाण पत्र-समर्थकों में छाया हर्ष-हुआ स्वागत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आखिरकार जो पहले से तय नजर आ रहा था जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के बाद, वही हुआ। सिर्फ एक नामांकन भाजपा की ओर से जसराना के पूर्व विधायक रामवीर यादव के बेटे अमोल यादव का जिपं अध्यक्ष पद को भरा गया था, और कोई प्रत्याशी सामने न होने पर उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय था, उन्हें निर्विरोध जिपं अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया गया।
गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उन्हें अपने कार्यालय पर प्रमाण पत्र देकर अंतिम मुहर लगा दी। इसके साथ ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। समर्थकों ने उन्हें हाथों में उठा लिया, फूलमालायें पहनाकर जोशीला स्वागत किया और इस प्रकार अब जो जिला पंचायत की कुर्सी सपा के खाते में थी अब भाजपा की झोली में आ गयी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व विधायक रामवीर यादव, इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, धीरज पाराशर, आकाश बनिया, अमित यादव, मुकुल गुप्ता संग सैकड़ों की संख्या में समर्थक खुशी से झूम उठे, उनका स्वागत सत्कार करते हुये मालायें पहनायीं।