घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। नंदना पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम हथेई में सुबह करीब 10ः30 बजे लगी अचानक आग की चपेट में आकर कई ग्रामीणों की ग्रंथियां जलकर खाक हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन मवेशी भी दुर्घटना का शिकार हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हथेई निवासी राजा संखवार अपने परिवार सहित लाही की कतराई करने खेत गया हुआ था। उसकी पत्नी बाड़े में कंडे पाथ रही थी। सुबह करीब 10ः 30 बजे राजा के घर में अचानक आग भड़क उठी महिला के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों ने तालाब के कीचड़ युक्त पानी से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन आग फैलने से पड़ोसी अरविंद, रामाश्रय ,राकेश, अवधेश के घरों में भी आग फैल गई। आग की चपेट में आने से राजा संखवार के घर में रखा लगभग 3 कुंतल गेहूं एक कुंतल लाही एवं रु. 45000 नगद सोने की चेन झुमकी, वाले, पायल रजाई गद्दा बिस्तर कपड़े चारपाई सहित घर के छत दरवाजे जंगले एवं उसकी चार बकरियां मौके पर जलकर खाक हो गई। आग से अरविंद की भी दो बकरियां जलकर मर गई और उसका भी रजाई गद्दा चारपाई आदि सामान जल गया। अन्य लोगों के भी छप्पर रजाई गद्दा आदि का सामान आग की चपेट में आकर बर्बाद हुआ है। सूचना के बाद विलंब से जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग अपना काम दिखा चुकी थी। एसडीएम घाटमपुर राहुल कुमार ने बताया कि नुकसान का आंकलन करवाकर पीड़ित परिवारों को शासन से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।