Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैडमिंटन टूर्नामेन्ट-2018 के विजयी खिलाड़ी मुख्य सचिव के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत

बैडमिंटन टूर्नामेन्ट-2018 के विजयी खिलाड़ी मुख्य सचिव के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत

खेल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पाने वाले विजयी खिलाड़ी अपने अन्य साथियों को और अधिक बेहतर खेलनेे हेतु करता है प्रोत्साहित: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पाने वाले विजयी खिलाड़ी अपने अन्य साथियों को और अधिक बेहतर खेलनेे हेतु प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि ऊर्जावान एवं तेजस्वी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार अपने बेहतर खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में भी और अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराकर ग्रामीण स्तर के ऊर्जावान एवं तेजस्वी खिलाड़ियों को खेलने का पर्याप्त अवसर दिलाया जाये। मुख्य सचिव आज यहां बी.बी.डी. बैडमिण्टन अकादमी विपिन खण्ड, गोमती नगर में आॅल इण्डिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेन्ट-2018 के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुये कहा कि वह और अधिक मेहनत से अपने इच्छुक खेलों में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने अनेक खेल योजनाओं के तहत खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूर्ण अवसर प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में मा0 उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ए.आर.मसूदी, सचिव, व्यावसायिक शिक्षा भुवेनश कुमार सहित अन्य संभ्रान्त नागरिक उपस्थित थे।