Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंजाबी गीत संगीत प्रतियोगिता संपन्न

पंजाबी गीत संगीत प्रतियोगिता संपन्न

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा पंजाबी महासभा के सहयोग से रविवार को पंजाबी छात्र कविता गीत का आयोजन खालसा ब्वायज इंटर कॉलेज गोविंद नगर में संपन्न हुआ।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड, कार्यक्रम अध्यक्ष सरदार गुरुदेव सिंह सिद्धू तथा विशिष्ट अतिथि सरदार प्रितपाल सिंह एडवोकेट द्वारा दीप प्रज्वलन कर माता सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के प्रतिनिधि अरविंद नारायण मिश्र एवं कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कुमार गेरा द्वारा मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सम्मानित अतिथियों श्रोताओं तथा बच्चों का स्वागत किया गया।
पंजाबी कविता गीत एवं निबंध प्रतियोगिता को दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद साहबजादो के नाम पर क्रमशारू अजीत सिंह कविता वर्ग (4 से 9 साल ) फतेह सिंह गीत वर्ग (10 से 14 वर्ष) तथा जोरावरसिंह निबंध वर्ग (15 से 19 वर्ष) मैं विभाजित किया गया।
निर्णायक मंडल मे शोभना मुकेश एवं पूजा आर्या, अंजू आनंद एवं प्रियंका छाबड़ा तथा संतोष अरोड़ा एवं कमलेश कालरा आदि रही। इन्होंने छात्र छात्राओं की प्रतिभा का आंकलन करके सबको अंक प्रदान किए विजेता छात्र-छात्राओं के नाम अजीत सिंह वर्ग प्रथम इशप्रीत कौर द्वितीय तगमवीर को तृतीय अंशप्रीत सिंह ने प्राप्त किया। जोरावर सिंह वर्ग में प्रथम जसविंदर सिंह द्वितीय अमित कुमार झा तृतीय खुशमीत कौर ने प्राप्त किया।
उक्त विजयी प्रतिभागियों को प्रत्येक वर्ग में प्रथम पुरस्कार रू. 1000 द्वितीय पुरस्कार रु. 500 तृतीय पुरस्कार रु. 300 तथा सांत्वना के रूप में उपहार वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी एवं पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और छात्र प्रतियोगिता को ऐसी सिढी बताया जिससे पंजाबी भाषा का विकास किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांता गेरा ने किया तथा आभार अकादमी प्रतिनिधि अरविंद नारायण मिश्र ने प्रकट किया। कार्यक्रम में उद्देश्य गेरा, ललित मोहन कालरा, जगमोहन अरोड़ा, प्रकाश वीर आर्य, घनश्याम छाबड़ा, डा. अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।