Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाया जायेगा श्री हनुमान जयंती का पावन पर्व

धूमधाम से मनाया जायेगा श्री हनुमान जयंती का पावन पर्व

पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच ने किया तैयारियों पर मंथन
30 व 31 को टीले वाले हनुमान जी मंदिर पर बहेगी भक्ति की बयार
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच द्वारा आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुये बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंच द्वारा 31 मार्च 2018 को आने वाली श्री हनुमान जयन्ती के पावन पर्व को श्री टीले वाले हनुमान जी महाराज, भोलेनाथ मंदिर परिसर यमुना जी के किनारे बड़ी धूमधाम से मनाने के लिये तैयारियां जोरों पर हैं।
इस दौरान बताया गया कि आचार्य अजय शास्त्री के निर्देशन में 30 मार्च 2018 को टीले वाले हनुमान जी महाराज पर प्रातः आठ बजे से रामायण पाठ प्रारम्भ होगा। जिसका समापन 31 मार्च 2018 को प्रातः होगा। हवन प्रातः दस बजे, विशाल भण्डारा दोपहर 12 बजे व फूल बंगला और सत्संग कीर्तन सायं चार बजे से होगा। बताया कि इस आयोजन के लिये पूर्व में ब्राहा्रण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. राकेश तिवारी को संयोजक तथा रामनिवास यादव, डा. अखिलेश शर्मा, यतेंद्र मोहन तैलंग (बब्बू), राजेंद्र वशिष्ठ, अनिल गुप्ता प्रेमी, सुभाष यादव सह संयोजक आयोजन अध्यक्ष मयंक गोयल बिट्टू एवं हरिओम शर्मा रग्गी, अमित गुप्ता, सतेंद्र जैन, श्रीमती योगेश दिवाकर, ठा. मनोज सिंह परमार, पवन दीक्षित, विनीत श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष बनायागया है। कोषाध्यक्ष संजेश गुप्ता मातंगी बनाये गये हैं। आगे बताया कि महामंत्री विकास गुप्ता विक्की, विजय शर्मा पार्षद, सुनील मिश्रा पार्षद, बीएल उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, आकाश गर्ग डायरेक्टर गाजीपुर, दुर्गेश गुप्ता एमडीएस, धीरज अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, धु्रव गुप्ता, मंत्री सत्यदेव राजौरिया, हनी गुप्ता, कैलाश गुप्ता, शीवेंद्र पालीवाल, अनुज भारद्वाज, प्रतीक चतुर्वेदी, दीपक अग्रवाल, आकाश उपाध्याय, भण्डारा व्यवस्था प्रमुख पीके पाराशर, विजय वशिष्ठ पप्पू, बसंत उपाध्याय, अमित उपाध्याय को बनाया गया है। आयोजन समिति के संरक्षक भारत भूषण, पाराशर, रवि शर्मा, प्रकाश भारद्वाज, ठा. मोहन सिंह, राजीव दीक्षित, राजू, उमाशंकर गुप्ता, महेश चंद्र उपाध्याय, पप्पू, मुन्नालाल यादव, विनय श्रीवास्तव, अनवर सिंह यादव, उमाशंकर मिश्रा, मनोज शर्मा, सुतीक्षण कुमार शर्मा, गिर्राज किशोर शर्मा, विद्याराम राजौरिया आदि हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में पिछले वर्ष की इस वर्ष भी डीएम नेहा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी। डीएम का सराहनीय प्रयास यह रहा कि उन्होंने पानी के लिये एक समरसेबिल लगवा दिया है जिससे इतनी दूर तीर्थ स्थल पर जाने वालों को अब पानी की दिक्कत नहीं होगी। वार्ता के दौरान मयंक गोयल बिट्टू, लकी गर्ग, निकुंज शुक्ला, पार्षद विजय शर्मा, आकाश गर्ग, सत्यदेव राजौरिया, विनोद जैन, प्रशांत तिवारी आदि मौजूद रहे।
जनमानस से की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील
फिरोजाबाद। आयोजन कमेटी के सदस्यों में विल्सन गुप्ता हैप्पी, गिरधारी लाल अग्रवाल रामदूत, शरद अग्रवाल (ज्योति गिन्नाहार), डा. नीरज यादव, चैधरी वीरेंद्र यादव कल्लू, पंकज गुप्ता, रीतेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विक्की पारोलिया, हरीश कुमार सविता, पप्पू डेंजर, पंकज शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा, संजय तैलंग, ललित यादव, गुलाम जीलानी, अन्सुमान चतुर्वेदी एडवोकेट, युवा सुबूर अली, जितेंद्र तिवारी, दीपक शर्मा आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की भक्तों से अपील की।