फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता ने 22 मई 2018 को होने वाली शातिर महिला मन्जू गर्ग एवं उसके गैंग के अन्य व्यक्ति जिसमें बड़े उद्योगपति, चार्टड एकाउन्टेट उनके रिश्तेदार शामिल है उन सबको गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार करने की मांग की।
व्यापार बन्धु के एजेंडे के अनुरूप बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी के समक्ष चर्चा करते हुये कहा कि यह शातिर महिला अवैध तरीके से शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर विभिन्न प्रलोभन भरे कार्यक्रमों को सम्पन्न कर जिसमें सस्ते फ्लैट, वीसी, सिक्का जिसमें प्रति माह खुले रूप से दारू का अवैध सेवन कराकर एवं अन्य प्रकार के मनोरंजन करा कर भोले भाले व्यापारियों की युवा पीढ़ी को फंसाने का काम करती थी। जब इसका घोटाला सैकड़ांे करोड़ों का हो गया तो वह अचानक फरार हो गई तथा उसने अपने सारे सम्पर्क सूत्र चंद चहेतों को ही देकर सभी बंद कर दिये। सैकड़ों पीड़ितों के पक्ष में प्रान्तीय अध्यक्ष वीएस गुप्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी घटना हाईप्रोफाइल होने के कारण धीमी गति से गैंगस्टर पर कार्यवही कर रहा है। पुलिस ज्यादातर पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तथा उनसे सुबूत मांगती है जो पुलिस नियम से चलते हैं। रूपयों का नम्बर एक या दो केवल सक्षम विभाग ही तय करता है किसी भी घोटाला कांड में पुलिस को हर हालत में रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिये। बैठक में विनोद माहेश्वरी, सोमदत्त गुप्ता, संजय गुप्ता आदि शामिल रहे।
Home » मुख्य समाचार » मन्जू गर्ग एवं उसके साथ के रिश्तेदारों पर गैंगस्टर की हो कार्यवाही-वीएस गुप्ता