कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पीस पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन उर्फ मैनु भाई की अध्यक्षता में गांधी प्रतिमा स्थित आरक्षण बढ़ती बेरोजगारी बंद हो रहे। कारोबार को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन ने बताया कि आज देश सिर्फ जुमले बाजी से चल रहा है। देश और प्रदेश की सरकार ने जनता से जितने भी वादे किए एक भी पूरा नहीं किया नोट बंदी से देश के बुरे हालात हुए आम जनता ने अपने पैसे के लिए पूरे दिन लाइन लगाकर लाठियां खाकर अपनी जरुरतों को पूरा किया अब टैक्स से बुरा हाल है। सरकार का वादा 100 दिन में काला धन देश में वापस लाना नौजवानों को नौकरी देने महिलाओं को सुरक्षा देना बढ़ते अपराध रुकने व्यपारियों को सुरक्षा देना सभी जगह पर सरकार विफल नजर आ रही है आम जनता से लेकर व्यपारी भी त्रस्त है। आए दिन लूट हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। आम नागरिक दहशत में है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार जाए गंगा तक सीमित हो गई है ऐसे में सरकार की गलत नीतियों से उद्योग बंदी के कगार पर है नगर का चमड़ा उद्योग जो लाखों परिवारों के जीवन यापन का सहारा है प्रदूषण और गंगा सफाई के नाम पर बंदी के कगार पर है मुख रुप से उपस्थित अकील, जावेद, नौशाद आलम, नवीहसन, अनीश आदि लोग मौजूद रहे।