हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रवादी पार्टी के तत्वावधान में जनचेतना पदयात्रा निकाली गई और एससी/एसटी एक्ट के विरोध में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध का बिगुल फूंका। जातिगत आरक्षण, प्रमोशन में आरक्षण, महंगाई के विरोध में नारेबाजी की तथा काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
जनचेतना यात्रा बागला इंटर कॉलेज से प्रांरभ होकर सरक्यूलर रोड, मोती बाजार, घंटाघर, रामलीला मैदान, तालाब चौराह होते हुए पुरानी कलक्ट्रेट पर संपन्न हुई, जहां राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को दिया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा में युवा परिषद प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत ने एससी/एसटी एक्ट को अंग्रेजों का रोलेट एक्ट कानून बताया। यह कानून समाज में जातीय वैमनस्यता पैदा करेगा। ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष राकेश लवानियां ने कहा कि सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाकर वोट बैंक के लालच में देश को गृहयुद्ध की आग में झोंक रही है। प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार गौतम ने कहा कि जातिगत आरक्षण से प्रतिभाओं का हनन हो रहा है व देश बर्बाद हो रहा है। जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि अब कोई भी पार्टी सवर्ण, ओबीसी की अनदेखी नहीं कर सकती है। आने वाले चुनाव में राष्ट्रवादी पार्टी एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी। क्योंकि यही पार्टी आरक्षण पर खुलकर चुनाव लड़ेगी।
सभा में निशांत चौहान, विजय पंडित, जवाहर सिंह, वीरी सिंह, राधा शर्मा, ज्योति गौतम, पूजा सिसौदिया, संजीव शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, महेन्द्र अग्निहोत्री, ब्रजकिशोर उपाध्याय, महाराज सिंह, रवेन्द्र सिंह यादव, यतेन्द्र गौतम, सुनील गौतम, हरिकेश पचैरी, योगेन्द्र यादव, चै. जुगेन्द्र सिंह, विष्णु शर्मा, जितेश गुप्ता, अमरेन्द्र सिंह, हर्षित सिंघल, गौरव सिंह, आकाश सिंह, रामकुमार सिंह प्रधान, सौरभ सिंह, बालकिशन पाठक, लक्ष्मण सिंह राना, डा. राजकुमार गुप्ता, रामहरी पाठक, राजेन्द्र सिंह, आदित्य गौतम, कौशल किशोर गौतम, सोवरन सिंह राना, नीरज कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।