सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में मौजूद पेट्रोल पंपों पर बोतलों में पेट्रोल देने की प्रशासन से लेकर शासन तक के निर्देश हैं मगर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी धडल्ले से इन आदेशों को ताक पर रखकर होने वाले अज्ञात हादसे को न्यौता दे रहे है। सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में मौजूद पेट्रोल पंपों पर बोतलों में पेट्रोल देने की प्रशासन से लेकर शासन तक के निर्देश हैं मगर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी धडल्ले से इन आदेशों को ताक पर रखकर होने वाले अज्ञात हादसे को न्यौता दे रहे है। बता दें कि पेट्रोल पंपों पर बोतलों में पेट्रोल देने वाले को पकडे जाने पर पचास हजार रूपये जुर्माने का वोट लगा रखा है। मगर यहां बोतलों में भी ग्राहकों को पेट्रोल बेची जा रही है। बोतल में पेट्रोल ले जाने वाला व्यक्ति इस पेट्रोल से किस घटना को अंजाम दे दे इसका जिम्मेदार कौन होगा। कस्बा में स्थित एक पेट्रोल पंप पर जब नावालिग को बोतल मे ंपेट्रोल लेते देखा गया तो पेट्रोल देने वाले कर्मचारी से पूछा कि मना होने पर भी पेट्रोल क्यों दे रहे हो तो जबाब मिला कि हमें तो पेट्रोल बेचनी कैसे भी बेचे। चाहे वाहन में या बोतल मे ंइससे क्या फर्क पडता है। सवाल यह है कि क्या पेट्रोल पंप पर लिखे पचास हजार की रकम बोर्ड के आधार पर अदा कौन करेगा।