Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम की गाड़ी के आगे बैठे मृतक छात्रा के परिजन

डीएम की गाड़ी के आगे बैठे मृतक छात्रा के परिजन

डीएम की गाडी के सामने हंगामा करते मृतक छात्रा के परिजन

मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझाकर किया शांत
कार्यवाही होने के बावजूद नहीं करना चाहिये प्रशासन को परेशान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में जिलाधिकारी के परिजन किसी काम से आये हुये थे। तभी मृतक छात्रा के परिजन डीएम की गाड़ी के सामने लेटकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी उत्तर ने लोगों को समझाते हुए शांत कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र टापा खुर्द में कक्षा तीन की छात्रा सुहाना की करंट लगने से मौत हो गयी थी। परिजनों ने विद्युत विभाग, वि़द्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। बीएसए ने विद्यालय प्रधानाचार्य को भी निलंबित कर दिया था। शुक्रवार को सुबह छात्रा के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही थी। उसी दौरान डीएम की गाड़ी में उनके परिजन किसी कार्य से जिला अस्पताल पहुंचे। मृत छात्रा के परिजन डीएम की गाड़ी के सामने बैठ गये। वही मृतका की मां जमीन पर लेट गयी। जिसको देख सब हैरान रह गये। जिला अस्पताल थाना उत्तर पुलिस ने लोगों को समझाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उसके बाद पीड़ित पक्ष के लोग गाड़ी के आगे से हट गये।