शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बा इंचार्ज की सक्रियता के चलते शराब माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है। अनिलेश कुमार की सक्रियता के चलते शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है। शराब माफिया ने सारे पैतरे अपनाने की तैयारी में लगे हुए है। वही भाजपा नेता की मिली भगत के चलते प्रशासन पर दबाव डाल अपने अवैध तरीके से शराब बिकवाने की फिराक में लगे हुए है। कस्बा इंचार्ज अनिलेश कुमार किसी भी हालात में अवैध तरीके से शराब न बेचने देने से शराब माफियाओं में काफी रोष पनप रहा है। वही भाजपा नेताओं की मिली भगत से कस्बा इंचार्ज पर दबाव बनाने की फिराक में लगे हुए है आप को बता दे कि कस्बा इंचार्ज ने स्वयं पड़ताल की और देखा कि खुले आम मानक के विपरीत शराब कारोबारी शराब बेचने में लगे हुए है और तो और सुबह 6 बजे से ही अवैध तरीके से अधिक दामों में शराब बेचना शुरू कर देते थे मानक के अनुसार 12 बजे से ही ठेका खोलने के आदेश है। कस्बा इंचार्ज अनिलेश कुमार ने छापा मार शराब कारोबारी को कोतवाली ले जाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया। लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव लगातार जारी है। हमारे संवाददाता को अनिलेश कुमार ने बताया कि शराब माफिया कितने भी पावर फुल क्यों न हो किसी भी हालात में अवैध रूप से शराब नहीं बिकने देंगे। सम्मानित लोगों को जैसे ही इस बात की सूचना हुई तो कस्बा इंचार्ज से मिल कस्बा इंचार्ज की सराहना की और बताया कि वो सब अनिलेश के साथ है। कुछ भाजपा नेताओं के इशारे पर हो रहा है वो कतई नहीं होने देंगे। यदि ऐसा होता है तो वह सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन करेंगे लेकिन शराब अवैध तरीके व गलत काम नहीं होने देंगे। कस्बा इचार्ज की सराहना के समय नीलू अवस्थी, भाजपा नेता चारु अवस्थी, रमारमण, रवि, आशीष शुक्ल, प्रांजुल पाण्डे, अनुराग, दीपक, लल्लू, आदिल, सुनील, छोटू, चंदन, विनय आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।