परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट करने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर में बेटे को पुलिस से छुडाने आयी एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। मृतका के परिजनों ने पुलिस की मार के कारण मौत होने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार अपनी देखरेख में कराया।
थाना उत्तर पुलिस विगत रात्रि में किसी मामले में सत्यनगर टापा कला निवासी छोटेलाल के घर उसके पुत्र को तलाशने गयी थी। रात्रि में युवक को पुलिस अपने साथ थाने ले आयी। जहां उसकी पत्नी माॅ भी पहुंच गयी। उसी दौरान किसी तरह छोटेलाल की 60 वर्षीय पत्नी पुष्पादेवी की गिरकर मौत हो गयी। घटना के बाद थाने में पहुंचे परिजनों ने महिला की मौत के पीछे पुलिस द्वारा मारपीट करने की बात कही है। मृतका के परिजनों ने बताया कि विगत रात्रि में पडोस के ही गोलू उर्फ गोला की शिकायत पर दो पुलिसकर्मी उमाशंकर को थाने ले गयी। उसी के साथ उसकी पत्नी माॅ पुष्पादेवी भी थाने पहुंच गयी। पुलिस युवक के साथ मारपीट कर रही थी। पुत्र को पिटता देख माॅ बचाने पहुंची तो उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे वह गिरकर घायल हो गयी, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा हंगामा करने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराते हुए अन्तिम संस्कार करने के बाद राहत की सास ली।