हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा में कालेज से पढ़कर लौट रही एक दलित छात्रा संजली के ऊपर अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की घटना से दलित समाज व भीम आर्मी में भारी आक्रोश है तथा आज भीम आर्मी ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही व मुआवजे की मांग की है।
आगरा में मलपुरा में दलित छात्रा संजली पर पेट्रोल डालकर उसे जिन्दा जलाकर हत्या किये जाने की घटना को लेकर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र चन्द्रवर्धन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि गत 18 दिसम्बर को दलित छात्रा संजली पर पेट्रोल छिड़क कर हत्या कर दी गई जिससे आगरा ही नहीं अपितु पूरे मंडल के दलित समाज व भीम आर्मी में भारी आक्रोश है तथा प्रदेश में लगातार दलित विरोधी घटनाओं से सरकारी भूमिका निन्दनीय है और सरकार दलितों के प्रति नकरात्मक रवैया अपना रही है और पुलिस की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भीम आर्मी ने मांग की है कि संजली के हत्यारों को तत्काल खोजकर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये तथा मृतका के परिवारीजनों को उचित मुआवजा दिया जाये व प्रदेश सरकार को भंग किया जाये।