संजति और इस्पेंक्टर सुबोध के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग उठाई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी के द्वारा रविवार को गांधी पार्क चौराहे पर प्रदेश सरकार पुतला दहन किया गया। वहीं प्रसपा ने गांधी जी प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वहीं संजलि को न्याय दिलाने की मांग की गई।
समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव एवं लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष केवी यादव के संयुक्त नेतृत्व युवा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहे पर भाजपा सरकार का पुतला जलाकर संजली को न्याय दिलाने की माँग की। वहीं कार्यकर्ताओ ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदेश की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर आक्रोश जताया। यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि पडौस के जिले आगरा मैं एक ही दिन मै दो-दो बेटियों के साथ अन्याय अत्याचार हुआ लेकिन भाजपा सरकार की पुलिस बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के नारे की धज्जियाँ उड़ाने मैं लगी है। संजलि को सरेराह जिस अमानवीयता के साथ जिन्दा जलाकर मारा गया, पूरी मानवता शर्मशार हो गई है। इसी दिन बीटेक की छात्रा के साथ सामूहिक दुराचार की घटना ने हम नौजवानों को अन्दर तक झकझोर कर रख दिया है। भाजपा सरकार मैं समाज का कोई वर्ग खुश नहीं है। किसान, नौजवान छात्र, व्यापारी, अल्पसंख्यक, महिला, बेटी सभी सरकार से आजिज आ चुके है। छात्रसभा के जिलाध्यक्ष आशुतोष यादव आशू ने कहा आज पढ़ा लिखा नौजवान रोजगार की तलाश मैं दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया है। भाजपा सरकार मैं किसी को न्याय नहीं मिल पायेगा। कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। इसलिए युवा सपाइयों के पास लोकतांत्रिक तरीके से सरकार का विरोध करने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं है। सपा कार्यकर्ताओ ने संजली के हत्यारों की तुरन्त गिरफ्तारी व पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। वहीं संजली के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख मुआवजा देने की मांग की है। पुतला दहन के दौरान बंटू कठेरिया, इकरार अल्वी, शकील अब्बासी, देवेन्द्र गुर्जर, अवनीश, सुनील यादव, निर्मल वर्मा, अभिषेक पण्डित, जुनेद, शेफू हुसेन, जाकिर फिरोजाबादी, टीटू यादव, अजीत यादव, अजीत पचौरी, राहुल यादव आदि मौजूद रहे। वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीम भाई के नेतृत्व में संजलि जाटव और इंस्पेक्टर सुबोध के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंककर विरोध जाहिर किया। इस दौरान अजीम भाई ने कहा कि आखिर कौन लोग है जो प्रदेश की शान्ति व्यवस्था को भंग करना चाहते हैं। आखिर सरकार का संरक्षण प्राप्त है या पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ना नहीं चाहता। संजलि जाटव के हत्याकांड के बाद महिलायें, बच्चियां इस कदर डरी हुई है कि उन्होंने स्कूल छोड़ने, पढ़ाई छोड़ कर घर बैठने का फैसला किया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एक करोड़ रूपये और सरकारी नौकरी संजलि जाटव के घर वालों के देने के लिये सरकार से मांग की। इससे संजलि के घरवालों के घाव पर मरहम लगाने का काम करें। सरकार और न्याय दिलाने के लिये संजलि और इंस्पेक्टर सुबोध के हत्यारोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिये। इस धरने में नीरज यादव, छोटे सिंह यादव, मीना राजपूत, आलोक वर्मा, रघुराज सविता, जगदीश शर्मा, अभिषेक यादव, नरेश शंखवार, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार यादव, हिरदेश यादव, अर्जुन चौधरी, विपिन यादव, संकल्प यादव, बन्टू यादव, मनोज यादव, इमरान, राजू अल्वी, पंडित सूर्यप्रकाश रावत, संजय यादव, संदीप यादव, तौफीक एडवोकेट, छात्र सभा विधानसभा अध्यक्ष, राहुल राठौर, नीलेश, प्रशान्त, हेमंत गुर्जर, मनीष यादव, सचिन, सुधीर यादव, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर सपा व प्रसपा ने फूंका प्रदेश सरकार पुतला