इटावाः जन सामना ब्यूरो। हेवरा में चौधरी चरण सिंह डिग्री काॅलेज में चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल सिंह यादव ने कार्यक्रम में शिरकत किया व दूर दूर से आए कवियों को सम्मानित किया ।
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयेजित कवि सम्मेलन में पहुँची राष्ट्रीय कवियत्री अनामिका अम्बर को शिवपाल ने प्रगति शील समाजवादी पार्टी से टिकट देने की घोषणा की, इस पर अनामिका ने अपने गृह जनपद मेरठ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। बताते चलें कि अनामिका प्रसपा की पहली प्रत्याशी है जिनकी सार्वजनिक मंच से शिवपाल सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया, वही इस मौके पर शिवपाल सिंह ने वही अपने दर्द को समाजवादी पार्टी के व्यवहार का जो दर्द मिला उसे कविता के रूप में नेता जी के लिये अपनी कविता लिख कर बयां किया, कि मैंने क्या-क्या किया कैसे किया यह सबको पता है किसी से क्या कहूं होकर बड़ा साये मैं चला जैसे ढाला वैसे ढला भोर का काला घना है मैं तब भी ना डरा धूप में बरसात में काली अंधेरी रात में संग संग चलो दुश्मन से लड़ा हूँ आज भी उनके संग उनके खड़ा अब और क्या करूं मैं वह मंजर याद है कुचला भी मैं गया रौंदा भी मैं गया क्या अपराध था यही अपराध था कि मैं उनके साथ खड़ा था और क्या क्या साहू मैं या चुप रहूं । इस मौके पर पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व विद्वजन मौजूद रहे।