कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाता जागरूकता के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी की देख रेख में मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण का कार्यक्रम विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है जिसके क्रम में अकबरपुर महाविद्यालय में कोई मतदाता छूट ना पाए विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई सैकड़ा बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
उक्त अवसर पर जिला मतदाता कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता ने प्रतिभागी बच्चों से कहा कि हमारे संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में माननीय निर्वाचन आयोग ने अपनी महती भूमिका अदा की है। सह कोआर्डिनेटर कल्पना शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में किसी मतदाता को प्रलोभन देना व डराना दण्डनीय अपराध है। सह कोआर्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि लोकतंत्र में एकता अखंडता और संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाले भाषण देने पर दंडनीय अपराध का प्राविधान है। विद्यालय के डॉक्टर चंद्र प्रकाश पाठक ने कहा कि हर विद्यार्थी अपने परिवार के सदस्यों का मतदान कराने बूथ तक ले जाए।इस अवसर पर शिक्षकों में डाक्टर उमेश तिवारी ,दीपक द्विवेदी, रश्मि पांडेय ,अंजू शुक्ला ,प्रभा गुप्ता, आरके चतुर्वेदी ,मंजू गुप्ता अभिनव सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया। प्रतिभागियों में शिवानी कश्यप, लक्ष्मी राजपूत, आकांक्षा, हैप्पी गौर, रिशू कुशवाहा ,काजल कुशवाहा,अंजली देवी रोशनी खान आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।