Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मंगलवार रात चंपतपुर रैपालपुर गांव में कमरे के अंदर कुंडे के सहारे एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के चंपतपुर रैपालपुर गांव निवासी मानसिंह ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि बीते मंगलवार की रात उसकी 18 वर्षीय पुत्री शालू अपने कमरे में सोई थी आज बुधवार सुबह जब वह सो कर उठा तो देखा कि उसकी पुत्री का शव कमरे की छत में लगे कुंडे में साड़ी के सहारे झूल रहा है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। भाऊपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया की सूचना दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।