Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम द्वारा शहीद की पत्नी को छात्रों द्वारा एकत्रित धनराशि 1 लाख 41 हजार सौंपी

डीएम द्वारा शहीद की पत्नी को छात्रों द्वारा एकत्रित धनराशि 1 लाख 41 हजार सौंपी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों हेतु एकत्रित विनम्र सहयोग राशि रू0 1 लाख 41 हजार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बलिदानी श्याम बाबू की पत्नी रूबी देवी को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा दी गयी।
जिलाधिकारी ने बलिदानी श्याम बाबू के परिजनों से कहा कि यह राशि छात्रों द्वारा एकत्रित की गई है जो आर्थिक मदद के लिए उपयोगी होगी। जिलाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त अवसर पर शिक्षा निकेतन के निदेशक डॉक्टर आनंद सिंह, प्रधानाचार्य डॉक्टर ममता तिवारी, सुनील कुमार शुक्ला, सुरेंद्र पाल शर्मा, अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। शिक्षा निकेतन के निदेशक डॉक्टर आनंद सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बलिदानों के परिजनों हेतु एकत्रित राशि 4 लाख 23 हजार रू0 में से बलिदानी दीपक पांडेय, श्याम बाबू, प्रदीप यादव के परिजनों को 1 लाख 41 हजार रुपए प्रत्येक को देने का निश्चय किया था। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त सुभाष शर्मा ने शनिवार 16 मार्च को दीपक पांडेय के परिजनों को रू 1 लाख 41 हजार की राशि उनके निवास पर जाकर प्रदान की थी तथा माती मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा शहीद की पत्नी रूबी देवी को 1 लाख 41 हजार रुपए प्रदान की गई। इस मौके पर रूबी देवी की मां लक्ष्मी देवी, पिता रामबालक, पुत्र आयुष व पुत्री आयुषी आदि उपस्थित रहे। इस राशि के एकत्रीकरण में छात्र अविरल तिवारी, अंशिका, कोमल, हिमांशु पांडेय, शशांक, आनंद, आर्यन, अजय सिंह, दीपांशु का विशेष संवेदना पूर्ण सहयोग रहा है।