कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित/होल्डिंग, पोस्टर, बाल पेंटी करने की जिम्मेदारी सभी बीडीओ, ईओ, सीएमओ, बीएसए, डीआईओएस, पेट्रोल पम्प मालिको आदि को सौंपी गई है। उन्होंने निर्देश दिये कि 28 मार्च तक सभी चिन्हित जगहों पर मतदाता जागरूकता होल्डिंग लग जाने चाहिए। निर्वाचन संबंधी किसी भी कार्य में लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु एवं मतदाता जागरूकता हेतु एडीएम प्रशासन, सभी बीडीओ, सभी ईओ, सीएमओ, बीएस, सभी पेट्रोल पंम्प मालिकों आदि को निर्देश दिये कि 28 मार्च तक हर हाल में सभी तहसील, ब्लाक, सीएचसी, पीएचसी, मुख्य चौराहों, जिला अस्पताल आदि जगहों पर होल्डिंग लग जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में आगामी 29 अप्रैल को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान हेतु सभी से अपने अपने वोट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व प्रसिद्ध लोकतंत्र है और इसे मजबूत बनाने में हमारे सभी मतदाताओं की अहम भूमिका है। अतः सभी मतदाता गण, युवा मतदाता, महिला मतदाता, पुरुष मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाता तथा अन्य सभी वर्गों के मतदाता लोक सभा निर्वाचन के महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें और भारत के इस लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता गण अपने आसपास भी सभी मतदाताओं को प्रेरित करें ताकि शत प्रतिशत मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होगी जिसको जो दायित्व दिया गया है पर पूरी लगन व गंभीरता के साथ निभायें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, सीएमओ हीरा सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, सभी ईओ, बीडीओ आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता हेतु सभी चिन्हित जगहों पर 28 मार्च तक लग जानी चाहिए होल्डिंगें