नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बंगाल की खाड़ी में पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र से उठा अत्याधिक भीषण चक्रवाती तूफान फोनी पिछले 6 घंटों के दौरान करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया है। आज 1 मई को तड़के 05:30 बजे यह 13.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 84.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर ओडिशा के पुरी से 680 किलोमीटर दूर दक्षिण और दक्षिण पश्चिम तथा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 430 किलोमीटर दक्षिण और दक्षिण पूर्व में केंद्रित था। फोनी तूफान अगले 12 घंटों के दौरान अत्याधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और 3 मई के दोपहर बाद इसके मुड़कर चांदबाली और गोपालपुर के बीच ओडिशा तट को पार करने की संभावना है। इस दौरान 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती है, जिनकी गति बढ़कर 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।