Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली विभाग की लापरवाही से दुकान में लगी आग

बिजली विभाग की लापरवाही से दुकान में लगी आग

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। बिजली विभाग की लापरवाही से जल गया हजारो का सामान। बैरी सवाई सांचुला माता चौराहे पर रखी पंकज सोनकर की परचून की दुकान रात के 2 बजे धूं धूं कर जलने लगी, जब तक पंकज होश संभालते तब तक उनकी दुकान में विकराल लपटों का रूप ले चुकी थी। पंकज ने तत्काल डायल 101 और 100 भी किया। करीब 10 मिनट बाद फायर सर्विस की गाड़ी और पुलिस सहायता की गाड़ी मौके पर आ गई, कड़ी मसक्कत के बाद फायर सर्विस की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पंकज के अनुसार बिजली करीब 30 मिनट बाद काटी गई जबकि फायर सर्विस आग बुझा रही थी। पंकज ने बताया कि दुकान में करीब पूरे दिन की बिक्री का पाँच हजार रुपये और कई हजारो का सामान भी जल गया। मौके पर रात को लाइन मैन शोभन नेता, राम जी मिश्रा ग्राम प्रधान, समसाद अली, धीरज, इसाक अली आदि लोग मजूद रहे।