चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली सकलडीहा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदाताओं भागीदारी सुनिश्चित कराने और जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज क्षेत्र के नईकोट स्थित जय मां शारदा इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को ब्रांड अम्बेसडर राकेश यादव रौशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्र- छात्राएं खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे, जो दे दारू नोट उसको कभी न देना वोट, हम हैं जागरूक मतदाता भारत के भाग्य विधाता, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली अलैहियां, नईकोट होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसडर राकेश रौशन ने कहा कि मतदान करना एक भारतीय होने के नाते हमारा नैतिक कर्तव्य है। अच्छी और टिकाऊ सरकार के निर्माण के लिए अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने चाहिए। हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय या अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के नाम पर मतदान करने चाहिए। प्रबंधक भोजराज यादव ने कहा कि राष्ट्रहित में अच्छे लोगों को वोट देने चाहिए। इस मौके पर दीपक मुखर्जी, बंदना सिन्हा, कमलेश मिश्रा, सीमा, सरोज आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।