Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुप्त पर्ची बोली को लेकर भड़के आलू किसान

गुप्त पर्ची बोली को लेकर भड़के आलू किसान

एसडीएम को दिया ज्ञापन खुली बोली से सौदा करने की मांग
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आलू भंडाराण शीत ग्रहों में आलू बिक्री के दौरान खुली बोली को लेकर किसानों में आक्रोश छा गया। किसानों ने गुप्त पर्ची से सौदा करने की आवाजा उठाई और एसडीएम को ज्ञापन सौंपाशनिवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले किसानों ने एसडीएम हरीशंकर यादव को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कि सदैव आलू का सौदा किसानेां की उपस्थिति मे व्यापारियों से खुली बोली में कराया जाता रहा है। इस वर्ष व्यापारीयो ने गुप्त पर्ची द्रारा करने का फैसला किया है। इस बात से किसान नाराज है, कि व्यापारियों द्वारा सांठ गांठ कर किसानों को अंधेरे में रखकर अपना फायदा कर रहे है। वहीं किसान इस नुकसान को नहीं झेल पा रहा है। ज्ञापन में कहा है कि जिला प्रशासन से किसानों की मांग है घाटे के कारण किसान किसी अनहोनी का शिकार हो सकते है खुली बोली द्वारा सौदा न कराया गया तो किसानों का कहना है मजबूर होकर आंदोलन करने का निर्णय लेना पड़ेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  ज्ञापन देते हुए मालिखान सिंह भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष एवं बृजवीर सिंह, बनवारी सिंह, हरवीर सिंह, राजन लाल, विजय सिंह, दलवीर सिंह, हरीमोहन, योगेश कुमार, धर्मवीर सिंह शिवराज सिंह राजकुमार, हरीमोहन, सुभाष सिंह, योगेश कुमार, धर्मवीर सिंह, श्रीकृष्ण सूर्यवंशी, बच्चू सिंह, राधा चरन, जगदीश, सतेन्द्र सिंह, मनोहरलाल, अजव सिंह, यशवीर सिंह आदि किसान मौजूद थे।