
प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के विद्यार्थियों का पिछले वर्ष का रिजल्ट भी बढ़िया रहा था। जिसमें सीबीएससी के बच्चे 96% अंक हासिल करने में कामयाब हुए थे। विनीत शुक्ला ने बताया कि आज के समय में स्कूल के साथ साथ कोचिंग की भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है। स्कूल में कई बार ऐसा होता है कि बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण टीचर हर बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाते है। ऐसे में हमारे यहां बच्चों को यदि किसी विषय में कोई दिक्कत या कठिनाई आती है तो उसको लेकर अलग से क्लासेज उपलब्ध कराई जाती हैं जिनमें बच्चे खुलकर अपनी प्रॉब्लम पूछते हैं। इतना ही नहीं एग्जाम के 2 महीने पूर्व से ही बच्चों को यदि किसी चैप्टर में कोई दिक्कत हो तो वह उससे संबंधित किसी भी बैच में बार-बार आकर अपना कांसेप्ट क्लियर कर सकता है।
प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) में बच्चों के कांसेप्ट क्लियर किये जाते है। साथ ही यह सलाह भी दी कि बच्चों को ऐसे टीचर और ऐसे कोचिंग सेंटर से बचना चाहिए जहां पर उन्हें रट्टा मार तरीके से पढ़ाया जाता हो। विनीत ने आशा की कि अगले साल प्रगति एकेडमी (Pragati Academy) इससे भी बेहतर परिणाम देगी। हमसे बातचीत में दसवीं की छात्रा दीक्षा सिंह तोमर (97.2%), चारू शर्मा (97.4%) समेत कई छात्रों ने बताया कि विनीत सर, स्मृति मैम और मुकेश सर की वजह से ही उन्हें बोर्ड परीक्षा में कामयाबी हासिल हुई है।