कानपुर नगर। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने अपने औचक निरीक्षण में जाजमऊ टीला, सीवेज पम्पिंग स्टेशन 1, 2, 3 एवं 4, शीतला बाजार, सी0ई0टी0पी0 36 एम0एल0डी0, 130 एम0एल0डी0, 40 एम0एल0डी0 का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थानों पर टेपिंग का कार्य देखा तथा निर्देश दिये कि गंगा नदी में गंदा पानी किसी भी दशा में न जाने पाये। जिन स्थानों पर लेवर कम मिली वहां पर लेवर बढ़ाकर शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने सृष्टि निर्माण संस्था द्वारा जो निर्माण आपूर्ति की गयी है उनमें कुछ सामग्री पर असन्तोष व्यक्त किया गया अतः सही सामग्री की आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिए। जाजमऊ टीला पर बने घरों का सीवेज कनेक्शन करने के आदेश पूर्व में दिये थे, परन्तु अभी तक सीवेज कनेक्शन नहीं किए गये है इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यथाशीघ्र घरों में सीवेज कनेक्शन कराया जाये।
निरीक्षण के समय उपस्थित जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों में समन्वय की कमी पायी गयी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाये रखें। इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संयुक्त विकास आयुक्त व जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे जिन्हें मण्डलायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये।