Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नृत्य, गायन एवं माॅडलिंग की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया

नृत्य, गायन एवं माॅडलिंग की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया

कानपुर। अभिवर्षा एवं नंदरानी ग्रुप के नेतृत्व में द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘‘कानपुर के हुनरबाज’’ सीजन -2 में प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, एक्टिंग व माॅडलिंग में अपनी कला से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। इन कलाकारों की कला कौशल से निर्णायक भी प्रभावित हुए बिना नही रह सके। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके गणेश व सरस्वती वंदना से हुई, जिसमे कलाकारों की एक से एक प्रस्तुतियों से श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम में गायन,नृत्य,अक्टिंग व माॅडलिंग को एक ही मंच पर स्थान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल सलोनिया, शिवम दीवान, नूरी शौकत, जीतू सिंह, अखलाक अहमद खान,अरविंद सिंह व दीप्ति सिंह ने अपने अपने सम्बोधनों में एक ही मंच पर सभी कलाओं को एकत्र करने की सराहना की। कार्यकक्रम के आयोजक एवं अभिवर्षा के डायरेक्टर अभिलाष सिंह सेंगर व डायरेक्अ वर्षा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी संस्था का हमेशा प्रयास रहा है कि कानपुर की छिपी प्रतिभाओं को उभार कर उन्हें छोटे बड़े पर्दे पर उचित स्थान दिलाया जा सके और यही उद्वेश्य है। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सौम्या गुप्ता, अभिषेक तिवारी, कृति त्रिपाठी, प्रदुम्न अवस्थी,सुबोध आर्या व राज कश्यप रहे तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिवर्षा के इवेंट हेड रूप वर्मा, प्रोजेक्अ डायरेक्टर सुमित राजपूत,सचिन सिंह, उमेश चैहान आदि उपस्थित रहे।