खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। खीरों कस्बे में स्थिर बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे 105वे सालाना उर्स तीन दिवसीय उर्स की तैयारी जोरों पर है। यह उर्स 12 जून से 14 जून तक चलेगा। यह उर्स हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की याद में मनाया जाता है। इस मे सभी धर्म के लोग शामिल होते है। दरगाह हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे में मेल-मिलाप, भाईचारा, आपसी कौमीएकता की प्रतिक हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे दरगाह परिसर में दरगाह कमेटी की ओर से 12,13,14 जून को सालाना उर्स मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां जोरों पर चल रही है। उर्स के मौके महफिल-ए-शमा(कव्वाली प्रोग्राम) का आयोजन भी होगा, जिसमें एटा कव्वाला फैज़ान रज़ा अजमेरी के कव्वाला शबनम बानो दिल्ली, कव्वाल इन्तेजार सबरी नागपुर, के कव्वाला नेहा नाज़ कलकत्ता, अपने कलामों की प्रस्तुतियां देंगे। दरगाह कमेटी के सदर शिबू खान ने बताया कि उर्स 12 जून स्थल पर बुधवार की रात बादे नमाज़ ईशा महफिल-ए-शमा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उर्स में आसपास के दर्जनों गांवों, कस्बों से मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं, बल्कि हिंदू समाज के लोग भी भाग लेंगे।