फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के नेतृत्व में नारायण नगर की महिलाऐं शुक्रवार को नगर निगम में महापौर नूतन राठौर से मिली और अपनी समस्या से अवगत कराया।
नरायण नगर कि महिलाओं ने मेयर नूतन राठौर को समस्या से अवगत कराते हुए कहा पिछले एक वर्ष से नारायण नगर के वांशिदे पानी की एक-एक बंूद के लिए जूझ रहे है। उन्होने मेयर से समस्या का जल्द हल निकालकर समाधान की मांग की। महापौर ने महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे तीन दिन के अंदर समाधान कराने की बात कही। विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि यह महिलाएं काफी समय से पानी की समस्या से परेशान है। इनकी समस्या को समझ कर विद्यार्थी मंच ने इस समस्या का समाधान कराने का बीड़ा उठाया और महापौर से मुलाकात कर उनकी समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया। अगर समस्या का समाधान बताए गए समय के अनुसार नहीं होता है तो विद्यार्थी मंच नारायण नगर के बाशिंदों को लेकर सड़कों पर उतरेगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। मुलाकात करने वालों में मंच के जिला अध्यक्ष राहुल शाक्य, जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा, महानगर सचिव सनी प्रजापति, नीतीश कुमार, अनिकेत अग्रवाल, शिवम पांडे, आयुष जैन, निकुंज मिश्रा, गौरव गौतम के अलावा क्षेत्रिय महिलाओं में सुमन देवी, सीमा देवी, अनीता, विमला, आशा, कमलेश देवी, इंदिरा देवी, अखिलेश, माया देवी, सुमन, अंजली, कमला, कृष्णा आदि मौजूद रही।