खीरो/रायबरेली, सलमान चिश्ती। नगर पंचायत लालगंज में पूरे जबर सिंह धनबाद लालगंज में 50 वर्षों से परंपरागत गाजी मियां का मेला आयोजित किया जाता है। जिसमें दूरदराज से आए हुए जायरीन शिरकत फरमाते हैं और मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी परंपरागत गाजी मियां का मेला पूरे जबर सिंह धनबाद लालगंज में मेला आयोजित किया गया सोमवार रात 9 बजे से मेले का आयोजन किया गया। सोमवार से गाजी मियां की दरगाह पर लगने वाले मेले की तैयारी शुरू हो गई है। और देर शाम तक गाजी मियां का झंडा लेकर अकीदत मन जहां जहां रुकते हैं। वहां वहां श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगता है। और देर शाम तक हिंदू मुस्लिम सभी पहुंचते रहे इस मौके पर रमेश चंद मास्टर, दिलीप कुमार, रशीद कुरेशी, राम आधार पाल, शरीफ कुरैशी, राम लोचन पाल, प्रकाश पाल, मोहम्मद हुसैन उर्फभग्गू, राम मंगल, अशोक, अब्दुल सत्तार, अब्दुल रफीक, अजमत, राजेश पाल, आसाराम, सुरसता पाल, छंगा पाल, मुजावर मुरादी, रज्जब अली, हसन रजा, मोहम्मद इमरान, बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।