Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवप्रवर्तन – जन जागरूकता जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

नवप्रवर्तन – जन जागरूकता जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर हिंदी भवन में नवप्रवर्तन जन जागरूकता जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञान एवं प्रौधोगिक के क्षेत्र में नव परिवर्तनों को बढ़ावा दिए जाने की दृष्टि पर विशेष बल दिया जा रहा है जिससे असंगठित क्षेत्र के नव अन्वेषकों नव प्रवर्तकों को, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि नव प्रवर्तन केंद्र के उद्देशय समाज में रचनात्मकता और नव सृजन को प्रोत्साहित करना, ग्रास रूट लेबल के टेक्नोलॉजिकल अन्वेषकों पारम्परिक ज्ञान से सम्बन्धितों को चिन्नहित किया जाना, स्कूली बच्चो के माध्यम से टेक्नोलॉजिकल अन्वेषकों को बढ़ावा देना, नव अन्वेषकों एवं बल वैज्ञानिको को पुरस्कृत किया जाना, राष्ट्रीय स्तर पर नव अन्वेषकों को सम्मानित कराया जाना, किसान, शिल्पकार, कारीगर , मिस्त्री, परम्परागत उपचार करने वाला, विद्यार्थी तथा ऐसे लोग जो संगठित क्षेत्रो से जुड़े न हो जन सामान्य , ( व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे इंजीनियर, चिकित्सा इत्यादि पाठ्यक्रम से जुड़े न हो तथा स्नातक डिग्री धारक न हो) इस जगरूकता कार्यक्रम में 05 ब्लॉकों -अकबरपुर, सरवनखेड़ा, अमरौधा, मलासा, राजपुर ने भाग लिया इस कार्यक्रम में अधिकारीगण व समस्त प्रधानगण आदि उपस्थित रहे।