Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डी.डी.ओ.के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई डाक्टर, बाबू को मिली फटकार

डी.डी.ओ.के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई डाक्टर, बाबू को मिली फटकार

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को जिला विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई डाक्टर, फार्मासिस्ट सहित स्टाप के कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिनके खिलाफ डी.डी.ओ.के माध्यम से कार्यवाही का संकेत मिला।बता दें कि जिला विकास अधिकारी मद्मकान्त शुक्ल ने चिकात्सालय के निरीक्षण के दौरान मास्टर रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर व ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया तथा रख रखाव में गड़बड़ी व इसे अपूर्ण पाये जाने पर इसके जिम्मेदार को खुब खरी खोटी सुनाई।उन्होंने इस दौरान पूर्व में पड़ी शिकायतों के विषय में भी उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की तथा उन कामों को दुरूस्त पाये जाने पर संतोष की सांस ली।सीएमएस की गैर मौजूदगी में करीब डेढ़ घण्टें तक चले इस मुआयने में हास्पिटल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरें पर हवाईयां उड़ रही थी। निरीक्षण के सम्बन्ध में पूछें गये सवाल पर जिला विकास अधिकारी ने कहाकि मैं विकास खण्ड़ चकिया के निरीक्षण में आया था,जहां पहुंचने से पहले मुख्य विकास अधिकारी और जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि संयुक्त चिकित्सालय के डाक्टर समय पर नहीं आ रहे है, जिससे मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसी क्रम में यहां का आकास्मिक निरीक्षण किया। जहां तमाम डाक्टर, नर्स व फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गये, सभी को अंकित किया गया है, जिसकी कार्यवाही सक्षम स्तर से कराके इनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर इनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।