घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोटेदार की कालाबाजारी से परेशान ग्रामीणों ने आज भाजपा नेता सत्यम चौहान के नेतृत्व में तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई महीनों से कालाबाजारी झेल रहे ग्रामीण आज परेशान होकर सड़कों पर उतर आए करीब आधा सैकड़ा महिला पुरुषों ने भाजपा नेता सत्यम सांगा के नेतृत्व में तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन करके भूख हड़ताल की चेतावनी दी, तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सत्यम सिंह का कहना है, कि, खाद्य कर्मचारी गरीबों का हक खा रहे हैं। और कोई सुनने वाला नहीं है। सुबह से देर शाम समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण तहसील प्रांगण मंदिर चबूतरे पर डटे रहे, लेकिन कोई भी उनका ना तो ज्ञापन लेने आया और ना ही किसी ने सुध ली। ग्रामीणों का कहना है, कि अगर शासन प्रशासन हमारी आवाज नहीं सुनेगा तो हम भूख हड़ताल करके अपनी आवाज बुलंद करेंगे। मौके पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक ने ग्रामीणों से समस्याएं पूछी और उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण उपजिलाधिकारी को बुलाए जाने की जिद करते रहे। समाचार लिखे जाने तक सत्यम चौहान का कहना था कोई भी उनका ज्ञापन लेने नहीं आया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया की जनवरी 2019 से अब तक केवल एक बार मिट्टी का तेल प्रतिकार्ड 1 लीटर ₹30 दर के हिसाब से दिया गया है। गांव के तमाम कार्ड धारकों को चावल गेहूं नहीं दिया जा रहा है। तथा कार्डों में हेराफेरी कर यूनिट से कम राशन दिया जाता है। आरोप है विरोध पर कोटेदार गाली-गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाता है तथा अपनी पत्नी को आगे करके गंभीर धाराओं में फंसाने की धमकी देता है। जिसकी कार्ड धारको द्वारा मार्च व अप्रैल में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जा चुकी है। सत्यम चौहान सांगा भाजपा नेता व अमर सिंह परमार ने शिकायत की जांच करने तथा खाद्य रसद की रिकवरी करते हुए दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त करते हुए खाद्य रसद कालाबाजारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 3 /7 की कार्यवाही किए जाने की मांग की है।