चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के ग्रामीण नेवाजगंज पूर्वी पम्प कैनाल के क्षतिग्रस्त नहर को लेकर मंगलवार को लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपे व प्रदर्शन किये। बताया गया कि पूर्वी नेवाजगंज पम्प कैनाल से कई मौजों की सिंचाई होती है,पिछले कई सालों से कैनाल से निकली नहर क्षतिग्रस्त है, जिससे किसानों को हर साल पानी लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में गांव के दिनेश पाण्ड़ेय ने बताया कि मैं नेवाजगंज पूर्वी पम्प कैनाल का किसान हूं, हमारी नहर क्षतिग्रस्त हो चुकी है,इस सम्बन्ध में हम लोग तहसील दिवस में आकर बार बार दरख्वास्त देतें है, और अधिकारियों से कहते है, पर कोई सुनवाई नहीं होती है, उन्होंने कहाकि नहर के सम्बन्ध में आज उपजिलाधिकारी से बात हुई है, उन्होंने सम्बन्धित विभाग से कहा है लेकिन हम लोगों को कोई तसल्ली की बात नहीं मिली है, हम लोगों को धान की नर्सरी डालने का समय हो गया है, हम नहर के किसान है कैसे डालेंगे नर्सरी। आश्वासन के विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि एसडीएम साहब विभाग के तिवारी जी को बुलाकर कहें हैं, तो उन्होंने कहा कि बड़े साहब से कहेंगे, पैसा शासन से आयेगा तो काम करवा देंगे।